जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

मुंबई में स्टार प्लस और कलर्स जैसे बड़े चैनलों में पर्दे के पीछे काम करने वाले इस व्यक्ति ने सोचा भी ना होगा, कि एक दिन उन्हें कलाकारों से भी ज्यादा पहचान मिलेगी  l हम बात कर रहे हैँ, लोगों की मदद करने वाले, गरीब और असहाय लोगों के शुभचिंतक कहे जाने वाले – दीपक सारस्वत की l

दीपक कई असाधारण प्रतिभाओं के मालिक हैं l वे मुंबई में एक दशक से लेखक निर्देशन और प्रोडक्शन का कार्य करते आए हैं l कुछ यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं, जिन्हें  उनकी आय का स्रोत भी कहा जा सकता है l दीपक एक सफल बिजनेसमैन रहे हैं, कई स्टार्टअप कंपनियों के जनक भी कहे जाते हैं l नमस्कार वैलनेस नाम से फार्मा कंपनी, नमस्कार प्रोडक्शन उनका आंतरिक प्रोडक्शन हाउस, नमस्कार चैरिटी NGO, नमस्कार इवेंट और नमस्कार भारत pvt ltd जैसी कंपनी है उनके नाम है l

इतना ही नहीं दीपक सारस्वत पॉडकास्ट चैनल के मालिक है जिसका नाम ‘भारत पॉडकास्ट’ है l गरीब विधवाओं और पीड़ितों के लिए भी उन्होंने कई सारे आय के स्रोत खोले हैं, जिनमें कई महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग कार्यरत हैं l

दीपक सारस्वत, अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों और अपने मदद के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरस होते हैं, जिन्हें लाखों करोड़ लोग देखते हैं l

अपने सिनेमा करियर में भी दीपक सरस्वाने कई टीवी सीरियल और बड़े कमर्शियल ऐड का निर्माण किया l जिसमें गुड नाइट, किनली, अंबुजा सीमेंट, आदित्य बिड़ला प्रोडक्ट्स और एयरटेल जैसे कमर्शियल ऐड शामिल है l

दीपक सारस्वत एक धाराप्रवाह वक्ता है, जो बड़े-बड़े इवेंट्स और कार्यक्रमों मैं जनता को एकटक देखने और सुनने पर विवश कर देते हैं l कई इलेक्शन और सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें देखा गया है l

पिछली दिवाली दीपक सारस्वत ने  टीम के साथ करीब 500 लोगों को कपड़े और मिठाई बाँटी थी, इसबार दो कदम आगे कार्य करते हुए, सारस्वत ने 100 असहाय लोगों को – मिठाई, चांदी की गणेश की प्रतिमा, और सोने की परत चढ़े सिक्के बांटने का वीडियो डाला l हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कोई उन्हें गरीबों का रक्षक और मसीहा कह रहा है l

गौरतलब है कि दीपक सारस्वत, सामाजिक स्तर पर एक सम्मानित छवि रखते हैं, वे दावा करते हैं कि- 7 सालों से निरंतर वे सेवाकार्य करते आ रहे हैं, बिना किसी इलेक्शन और हीरो बनने की इच्छा से, इसी तरह से समाज और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे l

 

जानिए – कौन है फ़िल्म निर्माता दीपक सारस्वत? जो त्योहारों पर लाखों रुपए गरीबों में बांट देते हैं l

Comments are closed.